http://feeds.feedburner.com/SpendYourTimeHere-Once

Current Affiares

Friday, June 29, 2012

कुछ इस तरह मेरा मन इसको दुआ देता है,


कुछ इस तरह मेरा मन इसको दुआ देता है,
ज़कह्म कैसा भी वो मलहम लगा देता है,

कहाँ मिलती है अब ऐशी फितरत ज़माने मई 
कुछ भी कोई करे तो एक पल में जता देता है

घर बनाने का सपना सा ही देखा था मैंनें
की ज़माना मेरा घर आधियों में बनवा देता है

मन मेरा भी था की मई भी हस लू अपनों के साथ,
जब भी हँसा कोई न कोई नज़र लगा देता है,

पी लिया कुछ जा कर तो मन को सुकून आया तो है,
अच्छा है, ये दवा है की हर गम भुला देता है.


अतुल कुमार मिश्रा (चंचल जी)

No comments:

Post a Comment

My Blog List

Popular Posts

All Rights Reserved To SYTHONCE. Ethereal theme. Powered by Blogger.